बैतूल।जिले की मुलताई पुलिस ने यवती से छेड़छाड़ करने वाले एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. बता दें कि आरोपी ने तीन माह पहले एक महिला से छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद से ही वह फरार चल रहा था. जिसके बाद उसे अब घेराबंदी कर पकड़ा गया है.
छेड़छाड़ करने वाला 3 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, तीन महीने से था फरार - Multai police arrested the accused
बैतूल जिले की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी छेड़छाड़ के मामले में तीन माह से फरार चल रहा था.
छेड़छाड़ करने वाला 3 हजार का इनामी आरोपी पकड़ाया
दरअसल मुलताई थाना क्षेत्र में एक पीड़िता से छेड़छाड़ करने वाले 3 हजार रुपए के इनामी आरोपी को घेराबन्दी कर पकड़ा है. जिसे रविवार को कोर्ट में पेश किया गया. थाना प्रभारी रमेश पिपलोदिया ने बताया कि मुलताईं क्षेत्र में एक पीड़िता का पीछा कर छेड़छाड़ करने वाले पांडरी निवासी 20 वर्षीय आरोपी गोलू उर्फ लीलाधर पिता मारोती पाटिल को गिरफ्तार कर लिया है.