बैतूल। घोडाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा क्षेत्र में डिप्टी रेंजर के परिवार के दो सदस्य और तीन वनकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये सभी लोग कोरोना पॉजिटिव आए डिप्टी रेंजर के संपर्क में आए थे. वहीं चोपना और सारणी क्षेत्र में भी एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला है. इस तरह शुक्रवार को घोडाडोंगरी ब्लॉक में कुल 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद अब यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 135 पहुंच गई है, जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है.
घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में मिले 9 नए कोरोना मरीज, संख्या बढ़कर हुई 135 - घोड़ाडोंगरी ब्लॉक
डिप्टी रेंजर के परिवार के दो सदस्य और तीन वनकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में कोरोना संक्रमितों की संख्या 135 हो गई है.
क्षेत्र में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए घोड़ाडोंगरी बीएमओ डॉ. संजीव शर्मा ने क्षेत्र के लोगों को कोरोना की रोकथाम और बचाव को लेकर दिए गए निर्देशों के पालन करने की अपील की है. घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया.
लिए 25 लोगों के सैंपल
सारनी वार्ड नंबर 2 में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिले और प्रदेश के बाहर से आने वाले संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 25 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं.