बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी एक्सीलेंस स्कूल में सोमवार को विद्यार्थी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत लैपटॉप की राशि प्राप्त करने वाले 8 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 8 विद्यार्थियों को मिली लैपटॉप की राशि - 8 विद्यार्थियों को दी गई लेपटॉप की राशि
बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में एक्सीलेंस स्कूल में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 8 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए राशि दी गई.
कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश महतो, पूर्व विधायक गीता उईके, भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय, बीईओ आरजी गाजरे, प्रिंसिपल बीके यादव ने विद्यार्थियों का सम्मानित किया.
इस मौके पर प्रिंसिपल बीके यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों को शासन की ओर से लैपटॉप की राशि प्रदान की गई है, ये राशि विद्यालय के उन आठ छात्रों देकर सम्मानित किया गया जिनके परीक्षा अंक 80 फीसदी से अधिक रहे.