बैतूल। मुलताई ब्लॉक के कुकड़ी खापा गांव में तरबूज खाने से एक ही परिवार के 7 लोग उल्टी दस्त से बीमार हो गए. सभी को अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है. जहां इनका इलाज चल रहा है. तरबूज से उल्टी दस्त के इस मामले से लोग हैरत में हैं.
पूरे परिवार ने खाया तरबूजा :कुकड़ी खापा निवासी गोपाल पिता केशव अमरूते ने बताया कि गुरुवार को मुलताई के बस स्टैंड से तरबूज खरीद कर ले गए थे. तरबूज काटकर उसने पत्नी पूनम बाई 28 साल, माँ सयाबाई 50 साल, भांजा सचिन बारपेटे 14 साल निवासी धारणी, भांजी पल्लवी 11 साल, अंजू 9 साल और पलक 7 साल ने खाया.