बैतूल। शहर में श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति ने हर साल की तरह इस साल भी रामलीला व दशहरा महोत्सव का आयोजन किया है. इसके तहत 28 सितंबर से रामलीला का मंचन शुरू हुआ है और 9 अक्टूबर को राजतिलक के साथ इस महोत्सव का समापन होगा. इस बार रामलीला में इंद्रलोक रामलीला मंडल के कलाकार प्रस्तुति दे रहे हैं. ये समिति के आयोजन का 62वां साल है.
बैतूल में 62 सालों हो रहा है राम लीला का आयोजन, 1957 से हुई थी शुरुआत - shree krashana panjab samiti
बैतूल के रामलीला मैदान में श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति ने इस साल भी रामलीला व दशहरा महोत्सव का आयोजन किया है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.
रामलीला की प्रस्तुति
बता दें श्रीकृष्ण पंजाब सेवा समिति गंज के रामलीला मैदान पर शारदीय नवरात्रि पर हर साल रामलीला का आयोजन करती है. ये आयोजन 1957 से लगातार होता आ रहा है. जिसकी शुरुआत धनीराम सतीश और बसंतलाल कपूर ने की थी.
रामलीला के आयोजक हरवंश आहूजा और ब्रज कपूर ने बताया कि रामलीला को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और ये पूर शहर की सबसे पुरानी रामलीला है. जिसमें पूरे समाज का सहयोग होता है.
Last Updated : Oct 4, 2019, 3:21 PM IST