बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के चोपना थाना क्षेत्र के तवा पुल से मंगलवार सुबह एक ट्रक नीचे गिर गया. ट्रक के नीचे दबने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. मरने वालों में ट्रक चालक और पांच मजदूर शामिल हैं. हादसे के दौरान तीन लोगों की मौत का पता चला था और बाकी लोगों के दबे होने की खबर थी, लेकिन अब तक ट्रक में फंसे 6 शव बाहर निकाल लिए गए हैं. सूचना मिलने पर चोपना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्रेन की सहायता से ट्रक को निकालने का कार्य किया जा रहा है.
एसडीएम अनिल सोनी एवं घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि, लोहे के सरियों से भरा ट्रक घोड़ाडोंगरी से शाहपुर जा रहा था, इसी दौरान तवा पुल से नीचे गिर गया. हादसे में घोड़ाडोंगरी तहसील के पिपरी गांव में रहने वाले पांच मजदूरों की मौत हो गई. वहीं मासौद निवासी ड्राइवर की घटना स्थल में मौत हुई है. सभी के शव को पुलिस ने ट्रक से निकाल लिए हैं. हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए, जिससे घटनास्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं अभी भी ट्रक को निकालने का प्रयास जारी है.
छह लोगों की मौत
सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से ट्रक से सरियों को अलग कर शवों को बाहर निकाला गया है. मृतकों में घोड़ाडोंगरी तहसील के पिपरी निवासी रिकेश ( 25 साल ), बबलू भलावी (24 साल), दिलीप उइके (26 साल), संजू बटके (40 साल) ,मुन्ना सलाम (24 साल) और ड्राइवर मनोहर साहू निवासी मासोद शामिल हैं.