बैतूल।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में 53,728 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई जाएगी. इसकी तैयारी को लेकर घोडाडोंगरी बीएमओ डॉ संजीव शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी में एएनएम एवं पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता की बैठक ली है. घोड़ाडोंगरी बीएमओ संजीव शर्मा ने 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक 10 दिवसीय अभियान के लिए 42 दलों का गठन किया है, जो ब्लॉक 53,728 बच्चों को घर-घर जाकर दवा खिलाने का कार्य करेंगे.
बैतूलः 53,728 बच्चों को पिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की दवाई
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में 53स728 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई जाएगी. इसे लेकर घोड़ाडोंगरी बीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता की बैठक ली है. पढ़िए पूरी खबर...
बीएमओ संजीव शर्मा ने बैठक में एएनएम व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली पीसकर पिलाना है, वहीं 2 से 5 वर्ष के बच्चों को पूरी गोली पीसकर एवं 5 से 19 वर्ष के युवाओं को एक पूरी गोली चबाकर खिलाना है. उन्होंने कहा कि दल पर 9 सुपरवाइजर की टीम के माध्यम से सुपर विजन का कार्य किया जाएगा एवं 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट तबीयत बिगड़ने पर उपचार करने के लिए गांव के वार्ड में जाएगी. उन्होंने बैठक में कहा कि खून की कमी एवं कुपोषण का मुख्य कारण पेट में गर्मी का होना है.
इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सकता है, उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस अभियान में सहयोग देकर सफल बनाने की अपील की है.