मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 66 - हमलापुर

बैतूल में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को 5 और पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 66 हो चुकी है.

5 new corona patients found in Betul
बैतूल में मिले 5 नए कोरोना मरीज

By

Published : Jul 2, 2020, 8:44 AM IST

बैतूल। बैतूल में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को 5 और पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 66 हो चुकी है. रोजाना सामने आ रहे नए आंकड़े चौकाने वाले हैं, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है. जिले में कोरोना की स्थिति बेकाबू होती जा रही है. शहर के हमलापुर में मंगलवार रात को तीन कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी, बुधवार को 5 नए कोरोना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को हमलापुर में एक महिला और दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले थे. वहीं बुधवार को सेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भयवाड़ी, बारंगावाड़ी, गाजीपुर में एक- एक मरीज मिले हैं. घोड़ाडोंगरी ब्लाक के दुर्गापुरा में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी मरीजों की ट्रैक हिस्ट्री चेक की गई, जिसमें पाया गया कि ये सभी मरीज बाहर से जिले में आए हुए हैं.

नए मरीज मिलने के बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 66 हो चुकी है. 44 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं, अभी 117 लोगों की सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details