बैतूल।आपने कभी ऐसा अति दुर्लभ पेड़ नहीं देखा होगा, विज्ञान इसे बेहद ही दुर्लभ मान रहा है. आमतौर पर छिंद का पेड़ एक ही लंबी शाखा वाला होता है. इसमें अन्य शाखाएं नहीं होती, लेकिन मध्य प्रदेश बैतूल के बारहवीं गांव के समीप एक पांच टहनियों वाला दुर्लभ छिंद का पेड़ मिला है. गांव से दो किमी दूर बगई नामक स्थान पर एक छोटी नदी के किनारे यह पेड़ कुदरती पर्यावास में हिलोरे ले रहा है. देश में यह तीसरा छिंद का पेड़ है, जिसमें एक साथ निकली है पांच शाखाएं, आमतौर पर एक ही शाखा निकलती है.
छिंद के पेड़ की खासियत
इस पेड़ की खासियत यह है कि करीब 12 फुट ऊंचाई के बाद इस पेड़ में पांच टहनियां निकली हुई हैं. जो एक जैसी गोलाई, आकार और ऊंचाई की है. इस पेड़ में गर्मियों के मौसम में छिंद के फूल तो आते हैं, लेकिन फल कभी नहीं लगते.