बैतूल। घोड़ाडोंगरी पुलिस ने सालीढाना गांव में धड़गांव जोड़ पर बीती रात झाड़ियों में छिपा कर रखी 40 हजार रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, साथ ही एक बाइक भी जब्त की है.
बैतूल: बड़ी मात्रा की अंग्रेजी शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार - आरोपी मनोज प्रजापति
बैतूल के घोड़ाडोंगरी में पुलिस ने झाड़ियों में छिपा कर रखी गई 40 हजार रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
आरोपी गिरफ्तार
घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी रवि शाक्य ने बताया कि, सालीढाना गांव में धड़गांव जोड़ पर झाड़ियों में छिपा कर रही 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. पुलिस ने मौके से बाइक भी जब्त की है साथ ही आरोपी मनोज प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी द्वारा इटारसी से अवैध शराब लाई गई थी. जिसे वह घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में अवैध रूप से बेचने की तैयारी थी. बेचने से पहले ही मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.