बैतूल।दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले सामने आते जा रहे हैं. वहीं बैतूल के चारों बच्चे चीन से बैतूल लौट आए हैं. चारों बच्चे चाइना में MBBS की पढ़ाई कर रहे हैं. कोरोना वायरस की वजह से बच्चों के परिजनों ने इन्हें चीन से वापस बुला लिया है. इन बच्चों के बैतूल पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. इन बच्चों का स्वास्थ्य विभाग मेडिकल परीक्षण कर रहा है. हालांकि इन चारों बच्चों में कोरोना वायरस के किसी भी तरह के कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं.
महामारी एवं रोग निरीक्षण अधिकारी आरके धुर्वे ने बताया कि हमे दिल्ली और भोपाल से सूचना मिली थी कि बैतूल जिले के 4 बच्चे चाइना से बैतूल पहुंचे हैं. उनको निगरानी में रखा गया है. धुर्वे के मुताबिक, ये बच्चे बैतूल के पाढर, सारणी, भौरा और बैतूल शहर के है. सारणी और भौरा के बच्चे झिंजाऊ शहर में पढ़ाई कर रहे है. बाकी बच्चों के शहरों की लोकेशन की जानकारी ली जा रही है.