मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चीन से वापस लौटे बैतूल के 4 छात्र, जांच में पाए गए नेगिटिव

बैतूल के चारों बच्चे चीन से लौट आए हैं. चारों बच्चे चीन में MBBS की पढ़ाई कर रहे हैं. कोरोना वायरस की वजह से बच्चों के परिजनों ने इन्हें चीन से वापस बुला लिया है.

Betul's four children returned from China
चीन से वापस लौटे बैतूल के 4 छात्र

By

Published : Feb 8, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 9:06 PM IST

बैतूल।दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले सामने आते जा रहे हैं. वहीं बैतूल के चारों बच्चे चीन से बैतूल लौट आए हैं. चारों बच्चे चाइना में MBBS की पढ़ाई कर रहे हैं. कोरोना वायरस की वजह से बच्चों के परिजनों ने इन्हें चीन से वापस बुला लिया है. इन बच्चों के बैतूल पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. इन बच्चों का स्वास्थ्य विभाग मेडिकल परीक्षण कर रहा है. हालांकि इन चारों बच्चों में कोरोना वायरस के किसी भी तरह के कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं.

चीन से वापस लौटे बैतूल के 4 छात्र

महामारी एवं रोग निरीक्षण अधिकारी आरके धुर्वे ने बताया कि हमे दिल्ली और भोपाल से सूचना मिली थी कि बैतूल जिले के 4 बच्चे चाइना से बैतूल पहुंचे हैं. उनको निगरानी में रखा गया है. धुर्वे के मुताबिक, ये बच्चे बैतूल के पाढर, सारणी, भौरा और बैतूल शहर के है. सारणी और भौरा के बच्चे झिंजाऊ शहर में पढ़ाई कर रहे है. बाकी बच्चों के शहरों की लोकेशन की जानकारी ली जा रही है.

इन सभी बच्चों के आईसोलेशन की व्यवस्था की गई है इन्हें अलग कमरे में रहने की समझाइश दी गई है और कहा गया है कि मुंह पर मास्क पहने लोगों से पांच फीट की दूरी से बात करे थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ साबुन से धोते रहे और घर से बाहर भीड़ भाड़ वाले इलाके में ना निकले.

बच्चों में नहीं हैं कोरोना वायरस के लक्षण
धुर्वे ने बताया कि इन चारों बच्चों में किसी भी प्रकार के वायरस के लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं फिर भी हमने इन्हें सावधानी रखने को कहा है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रोज फीडबैक ले रहे हैं कि इनमें सर्दी, जुखाम और बुखार के लक्षण तो नहीं आए हैं, ये फीडबैक भोपाल और दिल्ली भेज रहे हैं. यदि कोई लक्षण दिखाई देंगे तो हम इन्हें दवाइया मुहैया करवाएंगे.

Last Updated : Feb 8, 2020, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details