मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Betul Road Accident: बैतूल-इंदौर हाइवे पर पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, 5 की मौत, 1 की हालत गंभीर

बैतूल में जोगली शुगर मिल के पास अनियंत्रित कार आम के पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार 5 लोगों की मौत (5 died in betul road accident) हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं.

4 died when a car had head on collision with tree
बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे पर पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार

By

Published : Dec 30, 2021, 8:19 AM IST

Updated : Dec 30, 2021, 4:34 PM IST

बैतूल। बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के जोगली शुगर मिल के पास एक कार अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई. इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत (5 killed in Betul road accident) घटना स्थल पर हो गई और एक महिला की भोपाल में मौत हुई. एक महिला की हालत गम्भीर है, जिसे भोपाल रेफर किया गया है.

बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे पर पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार

मृतकों में 3 पुरुष और 1 महिला शामिल
बैतूल के तीन गांव भडूस, गोरेगांव और आमला के कुछ लोग हरदा जिले के टेमागांव बारात में गए थे. शादी से वापस आते समय बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर जोगली गांव के पास इनकी कार पेड़ से टकरा गई. इसमें राजकुमार चढोकार और उनकी पत्नी शोभा चढोकर इसके अलावा अनिल उर्फ गोलू घोड़की और उनका बेटा निशांतु घोड़की की घटनास्थल पर मौत हो गई. इनमें एक कि अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई. दो महिलाएं जिनमें मृतक अनिल की पत्नी हेमलता घोड़की और दीक्षा कुंभारे की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय से भोपाल रेफर करा किया गया था. भोपाल में हेमलता घोड़की की मौत हो गई.(Betul road accident 2021)

मचुन सरपंच की गुंडागर्दी! आदिवासी की बेरहमी से पिटाई करने वाले दबंग गिरफ्तार

मृतक अनिल घोड़की के भांजे की बरात बैतूल के सिरज गांव से टेमागांव गई थी. शादी के बाद अनिल अपने रिश्तेदारों के साथ बैतूल वापस आ रहे थे. रास्ते में यह हादसा हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस एवं 108 की सहायता से कार में फंसे मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजे गए हैं. घटना को लेकर चिचोली टीआई अजय सोनी का कहना है कि प्रथम दृष्टया घटना के जो कारण सामने आए हैं, वह कार तेज रफ्तार से चलने और कोहरा होने के कारण पेड़ से टकराई है. घटना की जांच की जा रही है. एक शादी समारोह से लौट रहे थे.

Last Updated : Dec 30, 2021, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details