बैतूल। बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के जोगली शुगर मिल के पास एक कार अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई. इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत (5 killed in Betul road accident) घटना स्थल पर हो गई और एक महिला की भोपाल में मौत हुई. एक महिला की हालत गम्भीर है, जिसे भोपाल रेफर किया गया है.
मृतकों में 3 पुरुष और 1 महिला शामिल
बैतूल के तीन गांव भडूस, गोरेगांव और आमला के कुछ लोग हरदा जिले के टेमागांव बारात में गए थे. शादी से वापस आते समय बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर जोगली गांव के पास इनकी कार पेड़ से टकरा गई. इसमें राजकुमार चढोकार और उनकी पत्नी शोभा चढोकर इसके अलावा अनिल उर्फ गोलू घोड़की और उनका बेटा निशांतु घोड़की की घटनास्थल पर मौत हो गई. इनमें एक कि अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई. दो महिलाएं जिनमें मृतक अनिल की पत्नी हेमलता घोड़की और दीक्षा कुंभारे की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय से भोपाल रेफर करा किया गया था. भोपाल में हेमलता घोड़की की मौत हो गई.(Betul road accident 2021)