मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बस-ट्रक की भिड़ंत में 30 घायल, साइकिल सवार की मौत - betul-harda accident news

बैतूल-हरदा स्टेट हाइवे पर यात्री बस और ट्रक के बीच टक्कर में 30 लोग घायल हो गए. वहीं टक्कर की चपेट में आए एक साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

बैतूल-हरदा स्टेट हाइवे पर यात्री बस और ट्रक के बीच टक्कर

By

Published : Sep 4, 2019, 7:07 PM IST

बैतूल। बैतूल-हरदा स्टेट हाइवे पर यात्री बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए, वहीं एक साइकिल सवार की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल छह यात्रियों को बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

बैतूल-हरदा स्टेट हाइवे पर यात्री बस और ट्रक के बीच टक्कर

हादसा जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के पास मंडई घाट पर हुआ. हादसे में कुछ स्कूली बच्चे भी घायल हुए हैं. बुधवार सुबह 10 बजे चिरापाटला से चिचोली जा रही निजी बस और चिचोली से हरदा की ओर जा रहे ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. ट्रक के चपेट में आये साइकिल सवार का शव बुरी तरह से जमीन के अन्दर धंस गया था, जिसे क्रेन की सहायता से निकाला गया.

घायलों के मुताबिक ट्रक तेजी से आकर सीधे बस से भिड़ गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची चिचोली पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details