बैतूल। देर रात शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग घायल हैं. घायलों में पांच लोगों की हालत गंभीर है. घटना बैतूल-नागपुर हाइवे नंबर 47 स्थित सांपना बांध के पास घटी. पुलिस के मुताबिक हादसा टाटा सूमो कार और एक ट्रक के बीच हुआ.
भीषण सड़क हादसा: टोल टैक्स बचाने के चक्कर में 3 की मौत, 8 घायल
देर रात शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग घायल हैं.
पुलिस ने बताया कि बोरदेही थाना क्षेत्र के कुछ लोग चिचोली के पास चंडी दरबार पर मत्था टेक वापस लौट रहे थे. ये लोग निजी कार में सवार थे, जो टो टैक्स की वजह से बाईपास से होकर निकल रहे थे, जहां नागपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में मौके पर तीन लोगों ने दम तोड़ दिया है.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को जिला अस्पताल ले आयी है. वहीं घटना की जानकारी लगते ही आमला विधायक भी जिला अस्पताल पहुचे और घायलों का हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी घायलों का इलाज डॉक्टर कर रहे हैं. जो भी जरूर होगी उसे पूरा करने की बात भी उन्होंने कही है.