बैतूल। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगतार बढ़ रहे हैं, वहीं शुक्रवार को भी कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है, वहीं हर दिन मिल रहे कोरोना मरीजों के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. जिस तरह से जुलाई में कोरोना मरीजों के मिलने की संभावना जताई जा रही थी, उसी रफ्तार से मरीज मिलने लगे हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को घोड़ाडोंगरी तहसील के पहाड़पुर गांव में 8 वर्ष की बच्ची कोरोना पॉजीटिव मिली है. उक्त बालिका को कन्या स्कूल में बनाए गए आइसोलशन वार्ड में भर्ती किया गया है. बीएमओ डॉ.संजीव शर्मा ने बताया कि 6 जुलाई को पहाड़पुर गांव में दिल्ली से आई महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उक्त महिला 29 जून को दिल्ली से गोवा एक्सप्रेस इटारसी तक आई थी, महिला के साथ उसकी 8 वर्ष की बेटी और 15 वर्षीय गांव की एक बालिका आई थी. वहीं 4 जुलाई को उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जहां 6 जुलाई को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.