बैतूल।जिले में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में आमला ब्लॉक में आईसीआईसीआई बैंक के शाखा प्रबंधक सहित 3 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मैनेजर सहित 3 कर्मचारियों को सर्दी, जुकाम हुआ था. ये कर्मचारी भोपाल गए थे, इसके बाद इन कर्मचारियों को बैतूल में 12 अगस्त को सैंपल लेकर भेजा गया था और कर्मचारियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया था. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ICICI बैंक के शाखा प्रबंधक सहित तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन अलर्ट - 3 employees including icici bank manager corona positive
बैतूल के आमला ब्लॉक में आईसीआईसीआई बैंक के शाखा प्रबंधक सहित 3 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पॉजिटिव आए कर्मचारियों में से 3 कर्मचारी आमला के निवासी हैं, जबकि एक बैतूल का रहने वाला बताया जा रहा है. आमला खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक नरवरे ने बताया कि सैंपल लेने के बाद कर्मचारियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कर्मचारियों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है और बैंक से इन कर्मचारियों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने बैंक को सील कर दिया है और सभी कर्मचारियों को आमला के कोविड सेंटर में भेजा जा रहा है.