बैतूल। जिले के आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र में सतपुड़ा पावर प्लांट से चोरी किए गए 13 पाइपों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इन पाइपों को पाइप लाइन बंद होने के चलते को चोरों ने काट लिया था और घनी झाड़ियों में छिपा दिया था. जिसके बाद सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने 2 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने पाइप को जब्त कर लिया है.
सतपुड़ा प्लांट सारनी से चोरी हुए पाइप बरामद होशंगाबाद में अवैध सागौन लकड़ी जब्त
होशंगाबाद जिले के तवानगर जंगल में पुलिस को अवैध सागौन से भरी एक पिकअप वाहन को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. जब्त अवैध सागौन की लकड़ी की कीमत डेढ़ लाख रूपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मांदीखोह में भालुओं का हमला
होशंगाबाद जिले के मांदीखोह गांव में 2 भालुओं के हमले से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इटारसी के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बुजुर्ग की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.