मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू: शादी में शामिल हुए करीब 250 लोग, वधू पक्ष पर मामला दर्ज - तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा

बैतूल जिले में कोरोना कर्फ्यू के दौरान शादी समारोह में 250 के लगभग लोग शामिल हुए, जिसकी जानकारी लगते ही तहसीलदार ने वधू पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

250 people attended the wedding
शादी में शामिल हुए करीब 250 लोग

By

Published : Apr 21, 2021, 12:59 PM IST

बैतूल। जिले में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया था. वहीं कोरोना गाइडलाइन के अनुसार, शादी समारोह में 50 से अधिक लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद भी धाड़गांव में शादी समारोह में ढाई सौ के करीब लोग शामिल हुए.

धाड़गांव में हुई शादी में अधिक लोगों के शामिल होने की ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा को वीडियो भेज कर शिकायत की गई. कोरोना कर्फ्यू के दौरान शादी में 200-250 लोगों के शामिल होने पर तहसीलदार ने सारणी थाने में वधू पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

शादी में शामिल हुए करीब 250 लोग

मामला दर्ज

तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने बताया कि धाड़गांव में एक शादी समारोह में 200 से 250 लोग शामिल हुए, जबकि सिर्फ 50 लोगों की परमिशन दी गई थी. ग्रामीणों से शादी का एक वीडियो प्राप्त हुआ. इस वीडियो में शादी समारोह में 200 से 250 लोग शामिल होते दिखाई दे रहे थे. फिलहाल वधू पक्ष पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details