मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घोड़ाडोंगरी में 18 लोगों को लगी डमी कोरोना वैक्सीन - घोड़ाडोंगरी बीएमओ डॉक्टर संजीव शर्मा

बैतूल के घोड़ाडोंगरी में कोविड वैक्सीन के ड्राइ रन में 18 लोगों को डमी कोरोना वेक्सीन लगाई गई, जिसमें एक वैक्सिनेशन में 7 मिनट का समय लगा.

Dry run in horse racing
घोड़ाडोंगरी में ड्राइ रन

By

Published : Jan 9, 2021, 5:16 AM IST

बैतूल।घोड़ाडोंगरी तहसील के पाढर नर्सिंग कॉलेज में शुक्रवार को कोविड वैक्सीन का ड्राय रन किया गया. इस दौरान 18 लोगोंं डमी वैक्सीन लगाया गया. एक व्यक्ति को वैक्सीनेशन में कुल 7 मिनट लगे.

घोड़ाडोंगरी बीएमओ डॉक्टर संजीव शर्मा ने बताया कि पाढर नर्सिंग कॉलेज में शासकीय और निजी स्वास्थ्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाता को प्रथम चरण में दी जाने वाली कोविड वैक्सीन की तैयारियों हेतु ड्राय रन आयोजित किया गया. ब्लॉक के चयनित 18 लोगों को कोरोना का डमी वैक्सीन लगाया गया. एक व्यक्ति को 7 मिनट का समय लगा.

शासन के निर्देशानुसार इस ड्राय रन में किस प्रकार वैक्सीन लगाया जाना है, इसकी पूरी प्रक्रिया बिना वैक्सीन के सम्पन्न की गई. इस ड्राय रन में टीकाकरण हेतु हितग्राही को 4 संदेश दिये गये, टीकाकरण पश्चात आब्जर्वर रूम में 30 मिनट बैठने की भी व्यवस्था की गई. सभी हितग्राहियों की चिकित्सकों द्वारा निगरानी भी रखी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details