बैतूल। अब तक एक दिन में 7 मरीज मिले थे, जबकि पिछले 18 घंटे में 18 नए मरीज मिले हैं. काफी कम समय में एकसाथ इतने मरीजों के संक्रमित पर प्रशासन ने संक्रमित इलाकों में लॉकडाउन घोषित करने का निर्णय लिया है. चिचोली क्षेत्र निवासी एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है और प्रशासनिक अधिकारी भी तत्काल चिचोली रवाना हो गए हैं. इसी परिवार के 11 अन्य सदस्यों के भी सैंपल लिए गए थे, इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
18 घंटे में मिले नए 18 कोरोना मरीज, कई क्षेत्रों में तीन दिन का लॉकडाउन - Corona patients in Betul district
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में कुल 132 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 70 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि 62 मरीजों का इलाज चल रहा है. अभी 680 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.
जानकारी के मुताबिक पिछले 18 घंटो में भैंसदेही के नवापुर में 3, पाथाखेड़ा में 1, शोभापुर में 2, शाहपुर में 1, मुलताई शहर में 2 और कामथ गांव में 1 और खेड़ी में 2 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, पिछले 108 दिन में जहां 100 मरीज मिले थे, वहीं पिछले 3 दिनों में ये संख्या बढ़कर 132 पर पहुंच गई है. कलेक्टर राकेश सिंह के निर्देश पर मुलताई, चिचोली, भौंरा, पाथाखेड़ा, शोभापुर क्षेत्रों में तीन दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में कुल 132 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 70 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि 62 मरीजों का इलाज चल रहा है. अभी 680 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.