बैतूल।अन्य प्रदेशों में काम करने गए मजदूरों की लगातार घर वापसी हो रही है. सोमवार को चेन्नई से रीवा जा रही श्रमिक एक्सप्रेस से 152 प्रवासी मजदूर बैतूल पहुंचे, जहां उनकी स्क्रीनिंग कर खाने का पैकेट देकर बसों से रवाना किया गया.
जब श्रमिक एक्सप्रेस बैतूल पहुंची, तो मजदूरों के उतरते ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन रेलवे पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने करवाया. बैतूल रेलवे स्टेशन पर तीन जिलों के कुल 152 मजदूर उतरे, इस दौरान व्यवस्था संभालने के लिए उससे ज्यादा रेलवे पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर तैनात रही. भारी संख्या में मौजूद कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने साथ ही स्क्रीनिंग करवाने से लेकर उन्हें बसों की मदद से घरों तक रवाना करने के दौरान पूरी तरह से अलर्ट नजर आई.