मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में अनियंत्रित पिकअप पलटने से 15 मजदूर घायल, सभी घायलों का इलाज जारी

बैतूल जिले में भैंसदेही थाना क्षेत्र के खामला-देड़पानी मार्ग पर पिकअप वाहन पलटने से करीब 15 मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

baitul
पिकअप पलटने से 15 मजदूर घायल

By

Published : Nov 22, 2020, 10:08 AM IST

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भैंसदेही थाना क्षेत्र के खामला-देड़पानी मार्ग पर पिकअप वाहन पलटने से करीब 15 मजदूर घायल हो गए. राहगीर की सूचना पर डायल 100 ने मौके पर पहुंचकर घायलों को शासकीय अस्पताल भैंसदेही पहुंचाया. जहां सभी घायलों का उपचार जारी है.

पिकअप पलटने से 15 मजदूर घायल

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खामला से देड़पानी की ओर जा रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाने से लगभग 15 मजदूर घायल हो गए. घायलों को दो डायल 100 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही लाया गया है. गंभीर रूप से घायल तीन मजदूरों को भैंसदेही स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि सभी मजदूर परतवाड़ा मंडी से अनाज बेचकर अपने घर गांव बिजोरा जा रहे थे. इस दौरान अचानक सड़क हादसा हो गया है. वहीं घटना के बाद से पिकअप चालक फरार है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details