बैतूल। मामले के अनुसार बैतूल के चोपना थाना क्षेत्र के आमडोह गांव में 10 अगस्त 2012 को सतरंजन बढ़ई के घर मे 25 से 30 लोग हथियार लेकर घुस गए थे. इस दौरान इन लोगों ने सतरंजन बढई, प्रवीर बढ़ई, सपना और रमा पर हमला कर दिया था. हमले में चारों लोग बुरी तरह घायल हो गए थे. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने इस मामले में भाजपा नेता तपन विश्वास, सपन विश्वास और संजय विश्वास तीनों भाइयों के अलावा अन्य 23 लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया था.
अनैतिक कार्य नहीं करने पर किया था हमला :फरियादी पीयूष बढ़ई का कहना है कि 2010 में मैं पंचायत सचिव था और उस समय तपन विश्वास जिला पंचायत सदस्य थे. इस कारण पंचायत में अनैतिक कार्य करवाने के लिए दबाव बनाते थे. उनके अनैतिक कार्य नहीं करने के कारण वह हमसे और हमारे परिवार से रंजिश रखते थे. इसी को लेकर उन्होंने हमारे परिवार के ऊपर हमला किया था. समय भले ही लग गया लेकिन हम लोगों को न्याय मिला है. फरियादी पक्ष की तरफ से पैरवी कर रहे अधिवक्ता गुफरान खान का कहना है की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद पीड़ित पक्ष को न्याय मिला है.