मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

13 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, मेहरा समाज का विरोध

बैतूल घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में 13 साल की मासूम से दुष्कर्म कर हत्या का प्रयास का मामला सामने आया था. इस घटना के खिलाफ मेहरा समाज और सामाजिक संगठनों ने विशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग की है.

People have demanded the death penalty for the accused.
के लोगो ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की हैं.

By

Published : Jan 30, 2021, 8:37 PM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी क्षेत्र की 13 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी के खिलाफ मेहरा समाज और सामाजिक संगठनों ने विशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. हॉस्पिटल चौक पर आरोपी का पुतला जलाकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा को सौंपा गया.

प्रदर्शनकारियों ने नारेबीज़ी की और आरोपी का पुतला जलाया.

मध्यप्रदेश में मासूमों के साथ दुष्कर्म के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. वही बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में 13 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या का मामला सामने आया है. क्षेत्रवासियों में इसे लेकर काफी रोष है. इस घटना के खिलाफ मेहरा समाज और सामाजिक संगठनों ने विशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों द्वारा घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा गया. बता दें 18 जनवरी से मासूम नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती है, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. इसलिए पीड़िता का उपचार दिल्ली के एम्स में कराए जाने की मांग भी की गई है.

वही रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के पुतले को रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटा, बाद में तहसील कार्यालय के बाहर भी आरोपी का दूसरा पुतला जलाया और प्रशासन से फांसी देने की मांग की गई. समाज और सामाजिक संगठनोंं ने पीडि़त परिवार को 50 हज़ार रूपये की सहायता देने और इस मामले को फास्ट्रैक कोर्ट में प्रकरण चलाने का अनुरोध किया है. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details