बैतूल। जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी में शनिवार को वन अधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के 10 हितग्राहियों को वन अधिकार का पत्ता वितरित किया गया.
वन भूमि में काबिज लोग बने जमीन के मालिक, 103 हितग्राहियों को मिला वन अधिकार पट्टा - District Panchayat CEO Danish Khan
जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी में शनिवार को वन अधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वन अधिकार पट्टा वितरण समारोह में 10 हितग्राहियों को पट्टे वितरित किए गए.
पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके, भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय, मंडल अध्यक्ष राजेश महतो, प्रदेश मंत्री दीपक उईके, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र महतो, अशोक राठौर, सोनू खनूजा, गुड्डा खातरकर और जनपद पंचायत सीईओ दानिश खान ने अधिकारियों को वन अधिकार के पट्टे वितरित किए.
घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत के सीईओ दानिश खान ने बताया कि वन अधिकार पट्टा वितरण समारोह में 10 हितग्राहियों को पट्टे वितरित किए गए. घोड़ाडोंगरी ब्लाक में वन अधिकार पट्टे के लिए कुल 2000 आवेदन आए थे, इनमे से 122 आवेदन पात्र पाए गए हैं. वर्तमान में 103 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा बांटे हैं.