बड़वानी। जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी ओझर के सामने बनी पानी की टंकी पर शाम को बीमारी से परेशान युवक करीब 50 फीट तक चढ़ गया. युवक को पानी की टंकी पर चढ़ा देखकर लोगों की भीड़ लग गई. जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति कई सालों से अज्ञात बीमारी से ग्रसित है. जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया.
पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, कड़ी मशक्कत के बाद उतारा नीचे - Nagalwadi Police Station Barwani
बड़वानी के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में एक युवक अपनी बीमारी से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ा गया. जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया.
बीमारी से परेशान, टंकी पर चढ़ा
बड़वानी जिले के ओझर नगर में पानी सप्लाई करने के लिए पुलिस चौकी के सामने बनी टंकी पर नगर का ही सुंदर लाल यादव बीमारी का इलाज नहीं हो पाने के चलते करीब 50 फीट टंकी पर चढ़ गया और कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. तभी मौके पर मौदूज लोगों ने उसे ऐसा नहीं करने की समझाइश दी गई लेकिन युवक नहीं माना. तभी मौके पर पहुंचे एक पुलिस जवान ने उसे समझाइश देते हुए बातों में उलझाया और टंकी की सीढ़ियों पर चढ़े युवक को नीचे उतारने में कामयाबी हासिल की. पुलिस जवान ने बीमार युवक को बातों में उलझाकर रखा तब कहीं जाकर उसे नीचे उतारा जा सका.