बड़वानी। जिले के पाटी थाना अंतर्गत बेड़दा गांव में प्रेम प्रसंग के चलते युवक और युवती ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे. मिली जानकारी के मुताबिक युवती कल से ही अपने घर से लापता थी. सुबह जब परिजन ढूंढने ने निकले तो घर से आधा किमी दूर एक पेड़ पर दोनों का शव एक ही रस्सी से लटका हुआ मिला.
एक ही रस्सी पर लटककर युवक-युवती ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग का मामला - प्रेम प्रसंग में आत्महत्या
बड़वानी के पाटी थाना अंतर्गत बेड़दा गांव में प्रेम प्रसंग के चलते युवक और युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. दोनों का शव एक ही रस्सी पर लटका हुआ मिला है. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
![एक ही रस्सी पर लटककर युवक-युवती ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग का मामला A young woman committed suicide](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8918573-thumbnail-3x2-indore.jpg)
युवक युवती ने की आत्महत्या
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने परिजनो की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची और घटनास्थल पर छानबीन की.