शराब बंदी पर अड़ी महिलाएं, पहले आवेदन, फिर निवेदन, अब दी धरने की चेतावनी - बलगाव पंचायत
बड़वानी जिले के बलगाव पंचायत की महिलाओं ने शराब-बंदी को लेकर एक बार फिर प्रशासन को आवेदन दिया है. महिलाओं ने कार्रवाई नहीं होने पर धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी है.
महिलाओं ने दिया आवेदन
बड़वानी। जिले के बलगाव पंचायत की महिलाओं ने शराब-बंदी को लेकर जनपद, तहसील औप थाने पर आवेदन दिया. ठीकरी थानांतर्गत बलगाव, देवला घट्टी, अजनंदी में महुआ से बनी शराब बेचने की शिकायत लेकर महिलाएं प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचीं.