मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब बंदी पर अड़ी महिलाएं, पहले आवेदन, फिर निवेदन, अब दी धरने की चेतावनी - बलगाव पंचायत

बड़वानी जिले के बलगाव पंचायत की महिलाओं ने शराब-बंदी को लेकर एक बार फिर प्रशासन को आवेदन दिया है. महिलाओं ने कार्रवाई नहीं होने पर धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी है.

ban selling of liquor
महिलाओं ने दिया आवेदन

By

Published : Jan 1, 2020, 8:54 PM IST

बड़वानी। जिले के बलगाव पंचायत की महिलाओं ने शराब-बंदी को लेकर जनपद, तहसील औप थाने पर आवेदन दिया. ठीकरी थानांतर्गत बलगाव, देवला घट्टी, अजनंदी में महुआ से बनी शराब बेचने की शिकायत लेकर महिलाएं प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचीं.

महिलाओं ने दिया आवेदन
महिलाओं ने बताया कि उनके गांव और आसपास में महुआ से बनी देसी शराब बेची जाती है. जिसके चलते बड़ों के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे भी शराब पीने लगे हैं. जिसकी वजह से बच्चों ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है. और शराब घरेलू हिंसा और झगड़े की वजह बन गई है.बता दें कि शराब को बंद कराने को लेकर महिलाएं पहले भी आवेदन दे चुकी हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. महिलाओं का कहना है कि अगर अब कार्रवाई नहीं हुई तो सभी महिलाएं जनपद में ही धरने पर बैठ जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details