बड़वानी। जिले में IG कॉलोनी के गंदे पानी की निकासी के लिए बिछाई जा रही ड्रेनेज लाइन को लेकर सावंतपुरम की महिलाओं ने विरोध किया. जेसीबी से ड्रेनेज लाइन की खुदाई चल रही थी, तभी महिलाओं ने एकजुट होकर विरोध शुरू कर काम को रुकवा दिया. मामले ने इतना तूल पकड़ा कि महिलाओं के विरोध के चलते नगरपालिका CMO और अनुविभागीय अधिकारी को मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप करना पड़ा.
IG कॉलोनी की ड्रेनेज लाइन सावंतपुरम कॉलोनी से निकालने का महिलाओं ने किया विरोध
जिला मुख्यालय पर IG कॉलोनी के गंदे पानी की निकासी के लिए बिछाई जा रही ड्रेनेज लाइन सावंतपुरम कॉलोनी से होकर निकालने पर वहां रह रही महिलाओं ने विरोध कर दिया. विरोध बढ़ने पर मौके पर अनुविभागीय अधिकारी को हस्तक्षेप करना पड़ा है.
कई घंटे की समझाइश के बाद स्थानीय निवासियों को रास्ते से जाम हटाने की एक दिन की मोहलत दी गई है. स्थानीय वासियों का कहना है कि IG कॉलोनी के गंदे पानी की लाइन बिछाने पर उनके घरों में गंदा पानी जाएगा. वहीं SDM अंशुमन जावला ने कहा कि IG कॉलोनी के रहवासियों ने प्रशासन को ड्रेनेज लाइन नहीं होने की शिकायत की थी.
शिकायत के बाद लाइन बिछाने का काम चल रहा है, जो सावंतपुरम कॉलोनी से होकर गुजर रही है. उन्होंने कहा कि यदि एक दिन बाद रास्ते से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.