मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्ट्रेट में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, पति और सौतन पर लगाए गंभीर आरोप - बड़वानी

बड़वानी में जमीन विवाद को लेकर परेशान महिला ने कलेक्ट्रेट परिसर में केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश की. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने महिला को बचाया.

पीड़ित महिला

By

Published : Jul 24, 2019, 4:51 PM IST


बड़वानी। कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. हालांकि मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे बचा लिया है. कलेक्टर ने महिला को समझाइश देकर समस्या का जल्द निराकरण करने की बात कही है.


दरअसल महिला द्रोपदी बाई का कहना है कि उसके पति और सौतन ने मिलकर उसे जमीन से बेदखल कर दिया है. द्रोपदी बाई के पति ने दूसरी पत्नी और उसके बच्चों के नाम पर 13 एकड़ जमीन की है. जबकि उसे और उसके बच्चों को बेदखल कर दिया है.

कलेक्ट्रेट में महिला ने आत्मदाह की कोशिश की


द्रोपदी का कहना है कि कई बार एसपी और कलेक्टर को शिकायत कर चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. लिहाजा परेशान होकर उसने कलेक्ट्रेट में यह कदम उठाया है. महिला को केरोसिन डालते देख मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत उसे बचा लिया. कलेक्टर अमित तोमर ने महिला को समझाइश दी है कि जमीन का मामला सिविल कोर्ट में हल होगा. इसलिए कलेक्टर ने महिला को वकील से मिलकर कोर्ट जाने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details