मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्राइम: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - female arrested barwani

बड़वानी कोतवाली पुलिस ने इंदौर की रहने वाली एक शातिर महिला को हिरासत में लिया है. महिला के ऊपर सजवानी के रहने वाले युवकों को कोर्ट में नौकरी दिलवाने के नाम पर जालसाजी करने का आरोप है.

Barwani Kotwali Police
बड़वानी कोतवाली पुलिस

By

Published : Aug 15, 2020, 9:38 PM IST

बड़वानी। इंदौर की रहने वाली एक शातिर महिला को बड़वानी कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है. महिला के ऊपर सजवानी के रहने वाले युवकों को कोर्ट में नौकरी दिलवाने के नाम पर जालसाजी करने का आरोप है. जिसके बाद उक्त महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा ही है.

ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार

कोतवाली थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें इंदौर में रहने वाली महिला से परिचय हुआ था. जिसमें उसने खुद को समाजसेवी बताते हुए नौकरी दिलवाने का बताते हुए कोर्ट में 50 लोगों के लिए खाली स्थान होने की बात कही, जिस पर बेरोजगार युवक झांसे में आ गया और शहर आकर अन्य युवकों को कोर्ट में नौकरी लगाने की बात बताई.

करीब 15 युवकों ने 2 लाख 49 हजार रुपए इकट्ठा किए और महिला को दे दिए. रुपए लेने के बाद महिला बहाने बनाकर टालमटोल करती रही. वहीं जब उन्हें शक हुआ तो कोतवाली में शिकायत की. जिसमें महिला के खिलाफ मामला सही पाए जाने पर 420 और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इंदौर से गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details