बड़वानी। जिले के पाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकराटा वन क्षेत्र में जंगली जानवर के हमले से 8 साल की बच्ची सहित 3 लोग घायल हो गए, जहां घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने तत्काल रेस्क्यू कर बच्ची को जंगली जानवर से छुड़वाया, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है. वहीं वन अमला अज्ञात जंगली जानवर का पता लगाने में जुटा हुआ है.
बड़वानी: जंगली जानवर के हमले में बच्ची सहित 3 लोग घायल, सभी अस्पताल में भर्ती - बोकराटा वन परिक्षेत्र
बोकराटा वन परिक्षेत्र के बेड़न गांव में अज्ञात जंगली जानवर के हमले से 8 वर्षीय बालिका सहित 3 लोग घायल हो गए, जिसकी जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को मौके पर बुलाया. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
जंगली जानवर ने किया हमला
दूरस्थ पाटी विकासखंड के बोकराटा वन रेंज अंतर्गत गंधावल के पास बेड़न में जंगली जानवर 8 वर्षीय निर्मला को मुंह में दबोच कर भागने लगा, जिसको देख परिजन चिल्लाने लगे. इसके बाद बच्ची को छोड़ जंगली जानवर रास्ते में गाय और बैल पर हमला करते हुए जंगल की ओर भाग निकला. घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है. वहीं सहमे हुए ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया, जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Last Updated : Oct 5, 2020, 8:18 PM IST