बड़वानी। जिले में एक युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, बताया जा रहा है, आरोपी की पत्नी के साथ युवक का अवैध संबंध था, जिसके बाद महिला के पति ने योजना बनाकर अपने चार साथियों के साथ मिलकर पत्नी के आशिक को मौत के घाट उतार दिया.
अवैध संबंध के शक में हत्या, महिला के आशिक को उतारा मौत के घाट - खेतिया थाना प्रभारी
बड़वानी में अवैध संबंध के शक में एक युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, पुलिस पूरे मामले मेें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
500 रुपये के लिए भाई ने की भाई की हत्या
खेतिया थाना पुलिस के मुताबिक एक महिला का गांव में ही रहने वाले एक रवीन्द्र से अवैध संबंध था, जिसके चलते महिला के पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रवीन्द्र की डंडों से पिटाई कर दी, जैसे ही ये जानकारी घायल युवक के परिजनों को मिली, वो तत्काल मौके पर पहुंचे, और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. खेतिया थाना प्रभारी संतोष सावले ने बताया, कि चरित्र शंका के चलते समीपस्थ ग्राम में युवक की लाठियों पिटकर हत्या का मामला सामने आया हैं, जिसमें मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.