यात्रियों से भरा पिकअप पलटा, हादसे में 2 लोगों की मौत, 10 घायल - बरुफाटक
बड़वानी में अखिल भारतीय राजमार्ग में एक पिकअप वाहन ओवरटेक करते समय पलट गया. जिसमें मौके पर ही दो की मौत हो गई, वहीं दस घायल हो गए.
![यात्रियों से भरा पिकअप पलटा, हादसे में 2 लोगों की मौत, 10 घायल pickup turns over in barwani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5490887-536-5490887-1577276312847.jpg)
पिकअप पलटने से 2 लोगों की मौत
बड़वानी। अखिल भारतीय राजमार्ग पर लोगों से भरा पिकअप पलट गया. हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र ठीकरी भेजा गया है.
पिकअप पलटने से 2 लोगों की मौत
- ठीकरी थानांतर्गत बरुफाटक के पास ओवरटेक करने से पलटा पिकअप
- असंतुलित होने की वजह से पलटा वाहन.
- पिकअप में बैठ बाजार जा रहे थे लोग
- हादसे में 2 लोगों की मौत, 10 घायल