बड़वानी। पानसेमल तहसील में विश्व मानव रूहानी केंद्र की क्षेत्रीय शाखा ने जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए कंबल बांटे और लंगर का आयोजन कर उन्हें भोजन भी कराया. कार्यक्रम में 50 हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें कंबल दिए गए हैं. इस दौरान नगर पालिका प्रशासन समेत पुलिस विभाग के अधिकारियों की भी मौजूदगी रही.
विश्व मानव रूहानी केंद्र की क्षेत्रीय शाखा ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल - बड़वानी न्यूज
बड़वानी की पानसेमल तहसील में विश्व मानव रूहानी केंद्र की क्षेत्रीय शाखा ने जरूरतमंदों को कंबल बांटे. ये महाराष्ट्र के नवानगर केंद्र की उपशाखा है.
कंबल का वितरण
शाखा के संचालक राजेंद्र चौधरी ने बताया कि ये महाराष्ट्र के नवानगर केंद्र की उपशाखा है. संगठन के कार्यकर्ताओं ने निरीक्षण कर 50 हितग्राहियों का चयन किया था. जिसके बाद कार्यक्रम का आयोजन कर ऐसे लोगों को कंबल बांटे गए और भोजन कराया गया.
Last Updated : Jan 20, 2020, 7:27 AM IST