बड़वानी। पानसेमल पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी के मामले में एक चोर को दबोचा है. आरोपी के पास से दो बाइक जब्त की हैं. पूछताछ में अधिक वाहनों के खुलासे की संभावना है, जिसके चलते उसे न्यायालय रिमांड के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही आरोपी ने कई वाहनों की चोरी करना भी कबूल किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी वााहन की चोरी कर उसके पुर्जे बदल दिया करता था.
थाना पानसेमल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के भोंगरा गांव का रहने वाले प्रशांत पावरा बीते दिनों चीखल्दा फाटे से चोरी किए दो पहिया वाहन के दोनों टायर ले गया था, जिसे आस-पास के लोगों द्वारा देखा गया था और पुलिस को सूचना दी गई थी. जिसके आधार पर पुलिस द्वारा मुखबिरों के माध्यम से इसे महाराष्ट्र स्थित निवास से हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई.
पूछताछ में पाया कि जिस वाहन के दोनों पहिए निकाल कर वो ले जा रहा था. वो पानसेमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने से चोरी किया गया था. जिस वाहन के जरिए वो भागा था वो समीपस्थ थाना खेतिया की कपड़ा दुकान के सामने से चोरी किया गया था.