बड़वानी। जिले के राजपुर में जुलवानिया रोड पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे में जुलवानिया रोड पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं घर के अंदर मौजूद एक महिला और उसका बेटा मामूली रूप से घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी है.
खंडवा-बदौड़ा राजमार्ग पर सड़क किनारे घर में घुसा वाहन, मां-बेटा घायल - जुलवानिया रोड बड़वानी
बड़वानी में अनियंत्रित होकर एक वाहन घर के अंदर घुस गया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं घर के अंदर मौजूद एक महिला और उसका बेटा मामूली रूप से घायल हुए हैं.
![खंडवा-बदौड़ा राजमार्ग पर सड़क किनारे घर में घुसा वाहन, मां-बेटा घायल vehic rammed into house](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:47:17:1598541437-mp-bar-04a-woman-and-boy-injured-in-uncontrolled-pickup-vehicle-raw-7203820-hd-27082020202534-2708f-1598540134-924.jpg)
घर में घुसा वाहन
राजपुर थानांतर्गत देर शाम एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित घर में जा घुसा. घटना के समय मजदूर महिला और उसका बेटा घर के अंदर ही थे. पिकअप दीवार तोड़ कर जैसे ही घर में घुसा. तेज आवाज से आसपास के लोगों का जमघट जमा हो गया. गनीमत रही कि तेज गति से घर में घुसे वाहन की चपेट में आने से महिला और उसके बेटे को हल्की फुल्की चोट आई है. सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.