बड़वानी। जिले में बारिश ने बेशक गर्मी से राहत दे दी हो, लेकिन गृहणियों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. हरी सब्जियों के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं. हरी मिर्च और हरे धनिए के दामों में भारी उछाल आया है. इस समय 30 रुपए किलो बिकने वाला धनिया 200 रुपए किलो तक पहुंच गया है. बारिश में ग्रामीण अंचलों से सब्जियों की सप्लाई प्रभावित होना और ट्रांसपोर्ट महंगा होने के चलते भाव आसमान पर पहुंच गए हैं. वहीं सब्जी विक्रेता भी अब कहने लगे हैं कि रोज वायदा बाजार की तरह सब्जियों के दाम भी तय हो रहे हैं.
प्रदेश का पश्चिम निमाड़ मुख्यत खेती किसानी वाला क्षेत्र है. जहां सब्जियों की भरपूर पैदावार बारह माह होती है, लेकिन वर्तमान में कोरोना काल के बाद अतिवृष्टि ने खेती पर आधारित रहने वालों की कमर तोड़ दी है. कभी सब्जियों को बड़े शहरों तक पहुंचाने वाले बड़वानी जिले में हरी सब्जियों के दाम आसमान पर हैं. वहीं ट्रांसपोर्ट के महंगे होने से सब्जियों के दामों पर भी असर पड़ रहा है. अगस्त के महीने में जिले की सब्जी मंडियों में हरी सब्जियों की भरमार तो रहती ही थी. वहीं दाम भी बहुत कम रहते थे.