मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों पर दोहरी मार, भारी बारिश के बाद आसमान छू रहे सब्जियों के दाम - बड़वानी सब्जी मंहगी

भारी बारिश के बाद अब सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. जिसके चलते किसान परेशान हो रहे हैं. इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट भी महंगा हो गया है.

-barwani
आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

By

Published : Aug 28, 2020, 12:10 PM IST

बड़वानी। जिले में बारिश ने बेशक गर्मी से राहत दे दी हो, लेकिन गृहणियों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. हरी सब्जियों के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं. हरी मिर्च और हरे धनिए के दामों में भारी उछाल आया है. इस समय 30 रुपए किलो बिकने वाला धनिया 200 रुपए किलो तक पहुंच गया है. बारिश में ग्रामीण अंचलों से सब्जियों की सप्लाई प्रभावित होना और ट्रांसपोर्ट महंगा होने के चलते भाव आसमान पर पहुंच गए हैं. वहीं सब्जी विक्रेता भी अब कहने लगे हैं कि रोज वायदा बाजार की तरह सब्जियों के दाम भी तय हो रहे हैं.

आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

प्रदेश का पश्चिम निमाड़ मुख्यत खेती किसानी वाला क्षेत्र है. जहां सब्जियों की भरपूर पैदावार बारह माह होती है, लेकिन वर्तमान में कोरोना काल के बाद अतिवृष्टि ने खेती पर आधारित रहने वालों की कमर तोड़ दी है. कभी सब्जियों को बड़े शहरों तक पहुंचाने वाले बड़वानी जिले में हरी सब्जियों के दाम आसमान पर हैं. वहीं ट्रांसपोर्ट के महंगे होने से सब्जियों के दामों पर भी असर पड़ रहा है. अगस्त के महीने में जिले की सब्जी मंडियों में हरी सब्जियों की भरमार तो रहती ही थी. वहीं दाम भी बहुत कम रहते थे.

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि पहले ही कोरोना वायरस के चलते सब्जियों को पशुओं को खिलाना पड़ा. वहीं अब अनलॉक में बारिश के कारण खेतों में सब्जियां खराब हो रही हैं. ग्रामीण कोरोना के डर से सब्जियां सप्लाई करने में डर रहे हैं.

वहीं सब्जी के शौकीन बढ़े दामों को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. बरसात से पहले सब्जियों के दाम थोड़े बहुत ऊपर नीचे हो जाते थे, लेकिन पिछले दिनों से लगातार बरसात का मौसम रहने से सब्जियों के दामो में भारी उछाल आया है.

बड़वानी सब्जी मंडी में सब्जियों के भाव-

  • पत्ता गोभी- 40 से 50
  • फूल गोभी- 80 से 100
  • तुरई- 50से 60
  • करेला- 40 से 50
  • भिंडी- 50 से 60
  • अरबी- 40 से 50
  • कद्दू- 30 से 40
  • प्याज- 25 से 30
  • बैंगन- 30 से 35
  • आलू- 25 से 30
  • टमाटर- 50 से 60

ABOUT THE AUTHOR

...view details