बड़वानी। जिले के सेंधवा से चार किलोमीटर दूर बलवाड़ी मार्ग पर अनियंत्रित होकर एक यात्री बस पलट गई, जिसमें 15 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, 15 लोग घायल इलाज जारी - badhwani news
बड़वानी में सेंधवा से धनोरा जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 15 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस
सेंधवा में धनोरा से आ रही निजी बस बलवाड़ी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घायलों के अनुसार ड्राइवर बस तेज गति से चला रहा था, जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.