मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी: कियोस्क सेंटरों से लाखों चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार - चोरी की वारदात बड़वानी

बड़वानी जिले में बच्चे की मदद से कियोस्क सेंटरों पर संचालक और ग्राहकों की आंखों में धूल झोंककर नगदी रुपयो पर हाथ साफ करने वाले गिरोह को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपियों से नगदी जब्त कर ली है. फिलहाल एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

कियोस्क सेंटरों से लाखों चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

By

Published : Sep 13, 2020, 1:44 AM IST

बड़वानी। पुलिस ने कियोस्क सेन्टर में लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए एक गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपी बच्चे की मदद से कियोस्क सेंटर से चोरी को अंजाम देते थे. आरोपियों ने जिले के तीन कियोस्क सेन्टर से लाखों रूपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. सभी आरोपी राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं.

जिले में पुलिस ने सेंधवा, पानसेमल और पलसूद में बच्चे की मदद से 4 लाख से अधिक रुपए चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है. सेंधवा अनुविभागीय अधिकारी एसएस बारिया ने बताया कि पिछले दिनों एसबीआई शाखा राजपाल काम्प्लेक्स स्थित कियोस्क सेन्टर ग्राहक 3 लाख रुपए लेकर पहुंचा और राशि शाखा ऑपरेटर की टेबल पर रख दी. तभी एक बच्चा कियोस्क सेंटर में घुसा और थैली में रखे रुपए में से एक लाख की गढ्ढी लेकर भागने लगा.

तभी कियोस्क संचालक की नजर पड़ी और उसने बच्चे को रोकने का प्रयास किया लेकिन बच्चा रफूचक्कर हो गया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. एसपी के निर्देश पर साइबर पुलिस की मदद से सेंधवा शहर पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा है. तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर नगद राशि जब्त कर ली है. वहीं सभी आरोपी ग्राम कडीया थाना बोड़ा तहसील पचोर जिला राजगढ़ के रहने वाले है. जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details