मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर, दो युवक की मौत - बड़वानी न्यूज

बड़वानी के पानसेमल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है. हादसे में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Severe road accident
भीषण सड़क हादसा

By

Published : Dec 7, 2019, 12:05 AM IST

बड़वानी। जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. पानसेमल थाना क्षेत्र के ग्राम मोयदा और दोंदवाड़ा के बीच ट्रक और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक मोहिता सिंह और राकेश सिंह पानसेमल से एक शादी कार्यक्रम शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान मोयदा और दोंदवाड़ा के बीच ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों युवकों की मौत हो गई.

एसडीओपी बघेल ने बताया की वाहन इंदौर से बच्चों के चॉकलेट कुरकुरा और अन्य सामग्री लेकर शहादा महाराष्ट्र की ओर जा रहा था. इसी बीच यह हादसा हो गया. जांच अधिकारी का कहना है कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गए, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details