मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी: आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत, दो युवतियां घायल - barwani news

बड़वानी जिले के सेंधवा के समीप दो स्थानों पर बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई और दो युवतियां घायल हो गई जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. वहीं भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

सेंधवा विकासखंड में बिगड़ा मौसम

By

Published : Sep 25, 2019, 10:38 PM IST

बड़वानी। जिले के सेंधवा के समीप दो स्थानों पर बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई, साथ ही आसपास के इलाकों में हो रही लगातार बारिश के चलते निचली बस्तियों में पानी भर जाने से जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया.

सेंधवा विकासखंड में बिगड़ा मौसम
सेंधवा शहर में भारी बारिश के चलते नदी-नीले उफान पर हैं, बारिश का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. जगह-जगह पानी भर जाने के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पानी भर जाने की सूचना मिलते ही एसडीएम, सीएमओ और नगर पालिका के अमले ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. ऐसे ही मौसम में आए अचानक बदलाव के चलते पिसनावल गांव में दो मकानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई, वहीं दो युवतियां घायल हो गई. घायल महिलाओं को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details