बड़वानी। कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश से दो ड्रम अवैध महुआ शराब जब्त की है. साथ ही आरोपी से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए है. आरोपी इलाके का नामी बदमाश बताया जा रहा है, जिस पर कई अपराध दर्ज हैं.
देसी कट्टा और जिंदा कारतूस समेत दो ड्रम अवैध महुआ शराब जब्त - बड़वानी कोतवाली पुलिस
बड़वानी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के पास से दो ड्रम महुआ शराब सहित देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
कुख्यात बदमाश से दो ड्रम अवैध महुआ शराब जब्त
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूच मिली थी कि, एक युवक लोनसरा गांव के पास मोटरसाइकिल पर अवैध शराब परिवहन कर रहा है, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
बालकुआ निवासी कुख्यात बदमाश नन्नू उर्फ नरेंद्र पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करके जेल भेज दिया है.