बड़वानी। जिले के अंजड नगर में पद्मावती कॉलोनी के पास दो बाइक सवारों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक को गंभीर रुप से चोट आई है, और दूसरे को सिर और नाक पर मामूली चोटें आई है.
आपस में टकराई दो बाइक , एक युवक गंभीर रूप से घायल - गंभीर
बड़वानी के पद्मावती कॉलोनी के पास दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई, जिसके कारण दोनों बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए .
दो बाइक सवार की आपस मे भिड़ंत
यह हादसा पद्मावती कॉलोनी के पास उस वक्त हुआ जब अनिल अपने गांव चकेरी से अंजड की तरफ आ रहा था, तभी एक अन्य बाइक सवार तेज रफ्तार से आया और दोनों बाइक में भिड़त हो गई. गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है.
डाक्टर पिपलिया ने बताया दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर घायल हुए युवक को जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया है.