मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी: रकम दोगुना करने के नाम पर धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार - रकम दोगुना करने के नाम पर धोखाधड़ी

बड़वानी में कोतवाली पुलिस ने रकम दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, दोनों आरोपी बीएन गोल्ड नाम की कंपनी का हवाला देकर लोगों से फर्जीवाड़ा करते थे,

two accused of fraud arrested
बड़वानी में धोखाधड़ी

By

Published : Oct 3, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 3:41 PM IST

बड़वानी।कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले चार साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे थे और चार साल से फरार चल रहे थे. लेकिन कोतवाली पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि आरोपी पॉलिसी के जरिए पांच साल में रुपए दोगना करने का लोगों को सपना दिखा रहे थे. जिसमें बीएन गोल्ड रियल स्टेट कंपनी के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक मैनेजर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है.

रकम दोगुना करने के नाम पर धोखाधड़ी

कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि शहर में बीएन गोल्ड रियल स्टेट कंपनी के नाम से लोगों को रुपए इन्वेस्ट कर 5 साल में दुगनी राशि देने का प्रलोभन देख कर करोड़ों रुपए जमा कर लिए, और फिर कंपनी भाग गई. जिसके बाद धोखाधड़ी के मामले में कुल 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जिसमें कंपनी के ब्रांच मैनेजर और उसके साथी को भोपाल और उज्जैन से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने लोगों से करीब 50 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की है, पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश कर, पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी.

पांच साल में दोगुनी राशि का देते थे प्रलोभन

आरोपी लोगों को 5 साल में राशि को दोगुना कर वापस लौटाने का लालच देते थे. और सबूत के तौर पर बीएन गोल्ड नाम की कंपनी का हवाला देते थे, लेकिन जैसे ही उनके पास करोड़ों रुपए की रकम जमा हो गई, सभी आरोपी फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने ब्रांच मैनेजर और उसके साथी को दबोच लिया है. वहीं इस मामले में कंपनी का सीएमडी अब तक फरार है, जिसे पुलिस जल्द पकड़ने का दावा कर रही है,

Last Updated : Oct 3, 2020, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details