मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के विरोध में ट्रक एसोसिएशन का प्रदर्शन, वैट कम करने की मांग

By

Published : Aug 11, 2020, 7:08 PM IST

राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर ट्रक एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. एसोसिएशन की मांग है कि सरकार डीजल-पेट्रोल से वैट हटाए.

truck-association-protest-against-the-increase-in-petrol-and-diesel-prices-in-barwani
ट्रक एसोसिएशन का प्रदर्शन

बड़वानी। ट्रक एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर पड़ने वाले आरटीओ बैरियर चेक पोस्ट बालसमुद पर धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम आरटीओ रितु अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा है.

ट्रक एसोसिएशन का प्रदर्शन

एसोसिएशन ने की सरकार से मांग है कि प्रदेश भर में डीजल-पेट्रोल पर लगने वाले वैट कम किया जाए. साथ ही कोरोना काल का टैक्स माफ हो. इसके अलावा उन्हें कोरोना योद्धा की श्रेणी में शामिल किया जाए. उन्हें भी बीमा का लाभ दिया जाए.

बता दें पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसका ट्रांसपोर्ट बिजनेस पर बुरा असर पड़ा है. साथ ही लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने से ट्रक संचालकों की आर्थिक हालत वैसे ही खराब है, लिहाजा एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार के सामने ये मांगें रखीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details