मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासी भील समाज ने वीर एकलव्य की मनाई जयंती - Tribal Bhil Samaj

बड़वानी में आदिवासी भील समाज ने वीर एकलव्य जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई . इस दौरान भारी संख्या में भील समाज और अतिथि गण सम्मिलित हुए.

Tribal Bhil Samaj celebrated the birth anniversary of Veer Eklavya
आदिवासी भील समाज ने वीर एकलव्य की मनाई जयंती

By

Published : Feb 17, 2020, 4:57 AM IST

बड़वानी। नगर पानसेमल में आदिवासी भील समाज ने वीर एकलव्य की जयंती मनाई. इस दौरान भारी संख्या में भील समाज के शामिल हुए. पिछले साल की तरह ही इस साल भी आदिवासी भील समाज ने वीर एकलव्य जयंती का आयोजन किया.

आदिवासी भील समाज ने वीर एकलव्य की मनाई जयंती

इस दौरान वीर एकलव्य की प्रतिमा को ढोल बाजे और परंपरागत नाच गाने के साथ नगर भ्रमण कराया गया. इसके बाद समाज के लोगों ने बढ़पुरा मोहल्ला में समाज संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें अन्य राज्यों से पधारे प्रतिनिधियों ने समाज की परंपरा के बारे में जानकारी साझा की.

कार्यक्रम संयोजक उमेश कनेर ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आसपास के 39 पंचायतों से समाज बंधुओं तथा अन्य राज्यों से प्रतिनिधि जन उपस्थित हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details