मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र-MP बॉर्डर पर आवाजाही बंद, थाना प्रभारी ने दिए आदेश - corona cases in barwani

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. ऐसे में राज्य की सीमा से सटी खेतिया में स्थित चौकी पर सख्ती बढ़ा दी गई है.

महाराष्ट्र-MP बॉर्डर पर आवाजाही बं
महाराष्ट्र-MP बॉर्डर पर आवाजाही बं

By

Published : Apr 4, 2021, 8:21 AM IST

बड़वानी।महाराष्ट्र सीमा से सटे खेतिया में स्थित राज्य सीमा चौकी पर सख्ती बढ़ा दी गई है. ऐसे में महाराष्ट्र राज्य से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. शनिवार को अचानक चौकी पर हलचल तेज हो गई थी, जिसके बाद थाना प्रभारी ने सीमा बंद करने के आदेश जारी किए थे.

महाराष्ट्र-MP बॉर्डर पर आवाजाही बं

सीमा पर आवाजाही पूरी तरह से बंद
बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र देश में पहले नंबर पर है. ऐसे में सीमावर्ती जिले में 1 महीने का लाॅकडाउन लगा दिया गया है. यहां लॉकडाउन लागू होने के बाद भी लोगों का आना-जाना लगातार जारी था. ऐसे में अब राज्य सीमा चौकी पर आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई हैं. ताकि संक्रमण पर काबू पाया जा सकें.

बेकाबू कोरोना: MP में तीसरा वीकेंड लॉकडाउन

थाना प्रभारी संतोष सांवले ने कही ये बात
थाना प्रभारी संतोष सांवले ने बताया, महाराष्ट्र के जिला नंदुरबार में कलेक्टर एक माहीने का लॉकडाउन लगा हुआ है. इसके बाद भी महाराष्ट्र के लोगों द्वारा निरंतर यहां आना-जाना जारी था. फिलहाल संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सीमा चौकी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details