मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से जंग जीत कर घर लौटे 3 योद्धा, कलेक्टर ने जाहिर की खुशी - 14 patients fine

बड़वानी में कोरोना के कुल 24 मामले सामने आए हैं. जिनमें से अब तक 14 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं. मंगलवार को भी 3 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद उन्हें घर भेजा गया. इस दौरान कलेक्टर ने खुशी जाहिर की और लोगों से घरों में रहने की अपील की.

barwani news
बड़वानी न्यूज

By

Published : Apr 29, 2020, 12:36 AM IST

बड़वानी। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जबकि कई लोग ठीक होकर घर भी लौटे हैं. बड़वानी जिले के कोरोना मरीजों की हालत में भी सुधार आ रहा है. पिछले दस दिनों में 14 कोरोना पॉजिटिव की दोबारा जांच होने पर नेगेटिव रिपोर्ट आई है, जिससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है और कोरोना से संक्रमण से ठीक हुए 14 लोगों को घर भेजा गया.

बड़वानी के ट्रामा सेंटर में बनाये गये कोरोना आइसोलेशन वार्ड से 3 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी देकर घर भेजा गया है. कलेक्टर के अनुसार ट्रामा सेंटर में भर्ती 1 सेंधवा व 2 बड़वानी के मरीजों की उपचार पश्चात दो रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त होने पर डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है. अब यह लोग अगले 14 दिन अपने घर में होम क्वारंटाइन में रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details