बड़वानी। जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र के चकेरी गांव में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया और घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए. जिसकी शिकायत अंजड़ थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिटायर्ड पुलिसकर्मी के सूने मकान से चोरों ने उड़ाया लाखों का सामान - barwani crime news
जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र के चकेरी गांव में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया और घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए.
सूने मकान में चोरी
मकान मालिक कैलाश खेडे रिटायर्ड एएसआई हैं. वो एक निजी काम से खरगोन गये थे. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने उनके सूने मकान में सेंध लगा दी. जब कैलाश वापस आए तो घर पर समान बिखरा पड़ा था और लगभग 20 तोला सोना, एक जोड़ी चांदी की बिछिया व नकदी गायब थी. जिसकी जानकारी उन्होंने अंजड़ पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने जांच शुरू कर दी है.